विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग जहां विराजते हैं मधेश्रेवर महादेव पर्वत
World’s Largest Shivling in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग हैं जो एक भव्य पर्वत के रूप में वहाँ विराजमान हैं और इस पर्वत के ठीक नीचे कई सालों से मधेश्रेवर महादेव विराजे हुए हैं इस शिवलिंगरूपी पर्वत को देखने के लिए कई कोसों दूर से श्रद्धालु आ कर अपनी मनोकामना मांगते हैं और यहाँ पधारे भक्तों का ऐसा मानना हैं की जो भी मनोकामना मांगों महादेव उसको पूरा कर देते हैं
मधेश्रेवर महादेव के दर्शन के लिए श्रावण महीने में भक्तगण कई किलोमीटर की कठिन यात्रा कर दर्शन करने पहुंचते हैं
भव्य शिवलिंगरूपी पर्वत के नीचे गुफा में हैं मधेश्वर महादेव
जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के अंतर्गत मयाली गाँव में हैं शिवलिंगरूपी पर्वत| चरईडांड़-बतौली स्टेट हाईवे पर मयाली में भव्य और विशाल शिवलिंग पर्वत के दर्शन के लिए सेकड़ों भक्त आते हैं और पर्वत को शिवलिंग के रूप में मानकर पूजा करते हैं
श्रावण माह में हर साल मधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आते हैं भक्त

श्रावण माह में शिवलिंग के रूप में पर्वत के नीचे गुफा में मधेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए भक्त कई अलग अलग शहर और राज्य से आते हैं और ये सिलसिला श्रावण मास में जारी रहता है | आपको बात दें कि कुनकुरी विधायक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मधेश्वर महादेव मंदिर के विकास के लिए करोड़ो की सौगात दी है.
मधेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास
ऐसा बताया जाता हैं की मधेश्वर महादेव मंदिर साल 1924 में स्थापित हुआ था
इस मंदिर के पुजारी चौथी पीढ़ी के रूप में पूजा-अर्चना करवा रहे हैं.
पहले यहाँ दर्शन के लिए सिर्फ प्रदेश भर के भक्त ही आते हैं
लेकिन शिवलिंगरूपि पर्वत की भव्यता को देखकर अब यहाँ देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं
और इस मंदिर को विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग के रूम में ख्याति प्राप्त हैं
बड़ी से बड़ी बीमारी दर्शन मात्र से ही दूर हो जाती हैं
श्रावण माह में प्रातः काल से ही भक्तों ने लंबी कतार लगाना शुरू हो जाती हैं |
ऐसी मान्यता हैं की….
मंदिर में श्रद्धालु अपनी कई प्रकार की बीमारी लेकर आते हैं और मधेश्वर महादेव की पूजा करते हैं
और प्रभु के दर्शन मात्र से ही बड़ी से बड़ी बीमारी से छुटकारा मिल जाता हैं ऐसी भक्तों की मान्यता हैं
छतीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मंदिर की सौंदर्यीकरण के लिए 40 करोड़ की सौगात दी है
विश्व के भव्य और सबसे बड़े शिवलिंग के आसपास सौंदर्यीकरण को लेकर कई सालों से मांग की जा रही थी, जो कि छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूरी की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल में 40 करोड़ रुपए स्वीकृत किए और स्वदेश दर्शन योजना में शामिल भी किया जिसमे की मधेश्वर महादेव मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी भी कर दी गई है .
FAQs :World’s Largest Shivling in Chhattisgarh
मधेश्वर महादेव मंदिर कहां है?
छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग हैं
विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग किस राज्य में है?
विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग छत्तीसगढ़ के जशपुर में है.
मधेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास क्या है?
मधेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना 1924 में हुई थी वर्तमान में मंदिर का रख रखाव चौथी पीढ़ी के पुजारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है, आज भी यह मान्यता है कि….यहाँ दर्शन मात्र से बड़ी से बड़ी बीमारियाँ दूर हो जाती हैं।
Read More: Bhoramdeo mandir chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का खजुराहो नाम से जाना जाता हैं “भोरमदेव मंदिर”