सार… कहते हैं जब जागो तभी सबेरा इसी कहावत को पूरा किया है… सागर जिले के भगवानदास ने जिन्होंने उस उम्र को मात दी है जिस उम्र में लोग शरीर को आराम देने की इच्छा रखते हैं… जी हां वो इसलिए चूंकि भगवानदास ने 69 की उम्र में 4 मेडल जीते हैं….
Bhagwandas Age-Defying Record: जानिए कौन है भगवानदास
मध्यप्रदेश का सागर जो कि ऐतिहासिक धरोहर के लिए जाना जाता है अब वो शायद भगवानदास के नाम से भी जाना जाएगा…. एक इतिहास भगवानदास के नाम भगवानदास जो कि वन विभाग में अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर्ड हुए भगवानदास कश्यप नौकरी के दौरान मप्र वन विभाग की हॉकी टीम से खेलते थे लेकिन 55 साल की उम्र में उन्होंने हॉकी खेलना छोड़ दिया। खेलने- कूदने की भगवानदास की आदत थी तो पावर लिफ्टिंग दोस्ती कर लिए अब 69 साल की उम्र में नेशनल मास्टर्स पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं… भगवानदास उम्रदराज लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं…

जाने कहां दिखाया भगवानदास ने कमाल
बतादें कि इस समय भगवानदास कश्यप इसलिए सुर्खियां बटोर रहें हैं… क्योंकि उन्होंने 69 साल की उम्र में केरल के कोझिकोड में आयोजित नेशनल मास्टर्स मेंस-वूमेंस क्लासिक पावर लिंफ्टिग चैंपियनशिप में कमाल कर दिखाया है… केरल के कोझिकोड में 2 से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित प्रतियोगिता में भगवानदास ने 59 किलोग्राम वर्ग में मास्टर 3 कैटगरी में स्कवॉड में गोल्ड.डेडलिफ्ट में गोल्ड,बेंच प्रेस सिल्वर और ओवर ऑल सिल्वर में मोडल जीता है…तो इस तरह से भगवानदास ने 4 पदक जीते हैं… जिनमें 2 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हैं…
Bhagwandas Age-Defying Record: हॉकी छूटी तो पावर लिफ्टिंग से जोड़ लिया दिल
कश्यप बतातें हैं कि वह मूल रूप से हॉकी प्लेयर हैं और जब वन विभाग में जॉब करते थे तो वन विभाग की मप्र टीम से हॉकी खेलते थे… 55 साल की उम्र में जब हॉकी खेलने में उन्हें दिक्कात आने लगी तो हॉकी से नाता तोड़ लिया लेकिन बचपन से खेलने कूदने का आदत के कारण उन्हें जीवन में कुछ कमी महसूस हो रही थी…
बस इसी को पूरा करने के लिए भगवानदास पावर लिफ्टिंग को सहारा बनाया और फिर पावर लिफ्टिंग से ऐसा दिल जुड़ा कि धीरे धीरे वह पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में हिस्सा लेने लगे और स्टेट चैंपियनशिप से लेकर नेशनल चैंपियनशिप तक कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए।
Bhagwandas Age-Defying Record: भगवानदास की इच्छा…
भगवानदास कश्यप पावर लिफ्टिंग सिर्फ खेल नहीं रहे हैं… बल्कि सागर जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं… युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ अपनी उम्र के लोगों को, जो बुढ़ापा मानकर घर बैठे जाते हैं… उन्हें भी प्रोत्साहित करते हैं… और खेलकूद से जुड़े रहने की सलाह देते हैं… उनको देखकर कई उम्रदराज लोग पावर लिफ्टिंग से जुड़े हैं।