आगर मालवा कलश यात्रा सावन सोमवार: शिवमय हुआ आगर-मालवा, सावन का आज दूसरा सोमवार है…और ऐसे में आगर मालवा जिले में आस्था का जन सैलाब देखने को मिला… आगर नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई…जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया… तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर बकायदा पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा में शामिल हुई हैं।
पुरानी कृषि मंडी से बाबा बैजनाथ मंदिर तर निकली यात्रा

विधायक ऐसे आयोजन करते रहते हैं
बतादे की इस भव्य आयोजन में विधायक मधु गहलोत ने इस से पहले भी कही आयोजन किये गए जैसे गरीब परिवार की बेटियों की शादी व ऐसे गंभीर बीमारी पीड़ित बच्चों का इलाज व कई तरह के आयोजन करते रहते हैं विधायक मधु गेहलोद आज कलश यात्रा में श्रद्धालुओं को करीब 15 हजार कलश वितरित कर उन्हें इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनाया, साथ ही फलहारी खिचड़ी का भी वितरण किया।
आगर मालवा कलश यात्रा सावन सोमवार
बतादें कि…
सावन के दूसरे सोमवार को आगर मालवा में विधायक मधु गहलोत के नेतृत्व में भव्य यात्रा का आयोजन किया गया… यह यात्रा पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर तक पहुंची।
हजारों की संख्या में महिलाएं हुई यात्रा में शामिल
यात्रा में हजारों की संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर भाग लिया। साथ ही इस आयोजन में शामिल झांकियां भी आकर्षण का क्रेंद रहीं।
यात्रा में शामिल विधायक मधु गहलोत और नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल सहित अन्य बेंड की धुन पर जमकर शिरकते नजर आए।
विधायक ने बांटे 15 हजार कलश

इस भव्य आयोजन में विधायक मधु गहलोत ने महिला श्रद्धालुओं को करीब 15 हजार कलश वितरित कर उन्हें इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनाया… साथ ही फलहारी खिचड़ी का भी वितरण किया।
श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह
यात्रा के दौरान जगह-जगह महिलाओं और श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। भजन-कीर्तन और ढोल-ढमाकों के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया।
Read More:- sawan me kare upay: श्रावण में करें ये 8 शुभ काम, मिलेगी भगवान शिव की कृपा
Visit More:- sawan: आईए आपको बतातें हैं एक ऐसे पेड़ के बारें में जो बिना जड़ के खड़ा है.