'मिनी पचमढ़ी'
घूमने जा रहें हैं, तो इन बातों का
रखें ध्यान
'मिनी पचमढ़ी' MP के ग्यारसपुर तहसील में स्थित हैं।
यह तहसील मुख्यालय से मात्र 25 किलोमीटर दूर हैं.
मृगन्नाथ धाम' आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक आस्था का संगम स्थल है।
इसे स्थानीय लोग 'मिनी पचमढ़ी' के नाम से जानते हैं।
इस खुबसूरत स्थान पर मानसून में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
जानलेवा हादसों का डर लगातार बना हुआ है।
Click This