ऐसी भौगोलिक संरचना से घिरा हैं हमारा मध्यप्रदेश.
नदियाँ, पश्चिम की ओर बहने वाली भारत की दो महत्वपूर्ण नदियाँ नर्मदा और ताप्ती अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती है।
उत्तरी मध्यप्रदेश में अपने बीहड़ो के लिए प्रसिद्ध चम्ब्बल नदी
फैली हुई हैं.
अमरकंटक से निकली सोन नदी बड़ी सुंदरता से उत्तरपूर्वी मध्यप्रदेश की सिमा बनाये हुए हैं।
प्राचीन पर्वत श्रृंखला अरावली उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में स्थित है।